सफलता कीमत मांगती है| सफलता हासिल कैसे करे|
हमें हमेशा इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि सफलता अथवा जीत भी अपनी कीमत वसूल करती है। सफलता प्राप्त करने के लिये भी उसका दाम चुकाना पड़ता है। दरअसल, यह कीमत कठिन परिश्रम, त्याग या साधना के रूप में चुकानी होती है। इसी के आधार पर व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करता है। जो व्यक्ति सफलता के मुकाम तक पहुँचना चाहता है उसे अपने काम के लिये वातावरण बनाने में भी कीमत के रूप में काफी कुछ चुकाना पड़ता है। उसे खुद का परीक्षण करना होता है। खुद से मुश्किल सवाल पूछने होते हैं और सबसे बड़ी बात खुद की परीक्षा में पास होना पड़ता है। यह भी तय करना होता है कि सही काम कौन सा है, आगे बढ़ने की सही दिशा कौन सी है। परिस्थियां कैसी भी हो सकती है अनुकूल भी और प्रतिकूल भी। ऐसा बहूत कम होता है कि विकाश के लिये आदर्श व अनुकूल परिवेश मौजूद ही हो। दुनियां के अधिकांश महत्वपूर्ण काम ऐसे व्यक्तियों ने किए हैं, जो इतने बीमार या परेशान थे कि उनसे कोई उम्मीद नही की जा सकती थी। लेकिन इन लोगों ने चुनौत...