कोरोना वायरस क्या है और इससे कैसे बचें
चीन के वुहान शहर से शुरू होने वाला कोरोना वायरस अभी तक 60 से अधिक देशों में फैल चुका है. कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा तीन हज़ार के पार पहुंच चुका है. चीन के बाद अगर कोई देश सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं तो वो दक्षिण कोरिया और इटली हैं. ईरान भी बहुत पीछे नहीं है.
दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के नब्बे हज़ार से अधिक मामले सामने आए हैं लेकिन इनमें से लगभग अस्सी हज़ार मामले अकेले चीन में ही हैं. शोधकर्ताओं ने अभी तक के आंकड़ों के आधार पर पाया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित प्रति एक हज़ार में से एक शख़्स की मौत हुई है.
अगर बात भारत की करें तो भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 31 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से एक मामला देर रात गुड़गांव में सामने आया. देर रात डिजीटल मनी ट्रांसफ़र कंपनी पेटीएम के हवाले से न्यूज़ एजेंसी एएनआी ने ख़बर दी कि उनके गुरुग्राम स्थित ऑफ़िस में एक शख़्स को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है. यह शख़्स कुछ दिन पहले ही इटली से लौटा था.
हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट पर चार मार्च तक 28 मामलों की ही पुष्टि की गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट के मुताबिक़, इन 28 मामलो में से 17 जयपुर में, दिल्ली में एक, आगरा में छह और तेलंगाना में एक केस सामने आया है. इससे पहले केरल में तीन मामले सामने आए थे. हालांकि इन तीनों को ही इलाज के बाद वापस भेज दिया गया.
कोरोना वायरस कैसे फैला इस मामले में अलग-अलग शोधकर्ताओं का अलग-अलग मत है.कुछ लोगो का मत है कि चीन के वुहान शहर के फिश मार्किट से फैला है तो कुछ का मत है कि यह चीन के लेबोरेट्री से फैला है जंहा वह जैविक छथियार बनाने में लगा हुआ था और वह जैविक प्रयोगशाला भी वुहान शहर में ही है.चाहे जो कुछ भी हो यह दानव रूपी दैत्य बहूत ही तेजी से फैल रहा है,जिसपर चिंता करना लाजमी है.
शोधकर्ताओं का आम इन्शान के लिये यही सलाह है कि अपने हाथ को साबुन से अच्छी तरह साफ रखें,ज्यादा चेहरे को न छुए,भीड़-भाड़ वाली स्थान में न जाये,शाकाहार अपनाए,विदेश यात्रा न करे और मृत शरीर को दफनाए नही जलाए.
अभी तक इस वायरस का इलाज नही खोजा जा सका है जो मानव समाज के मुसीबत है.खुद सुरक्षित रहे और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखे.घबराए नही हर मुसीबत का हल जरूर निकलता है.
इस लेख का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाना था.इस लेख को अपने चाहने वालो के साथ जरूर साझा करें.
लेख प्रस्तुती
धीरज वाणी
Comments
Post a Comment