घरेलू हिंसा के नुकसान एवं इससे बचने के उपाय
आपको जिन लोगों की मदद और सहयोग की जरूरत होगी,वह है आपका परिवार और मित्र ।
जैसा कि बेंजामिन डिज्राइली ने कहा था "सार्वजनिक जीवन की कोई भी सफलता घरेलू जीवन की असफलता की भरपाई नहीं कर सकता "!
यह बहूत महत्वपूर्ण है कि आप सफल घरेलू जीवन बनाने और कायम रखने के लिये जरूरी समय और अपनी भावना का आदान -प्रदान करें।जब आपका पारिवारिक जीवन ठोस और सुरक्षित होता है,जब परिवार के सदस्यों में प्रेमपूर्ण सम्बंध होता है तो आप बाहरी संसार मे हर चीज ज्यादा आसानी से कर पाते हैं।
लेकिन अगर लापरवाही या उपेक्षा के कारण आपके घरेलू जीवन में कोई चीज गड़बड़ हो जाती है तो इसका आपके कामकाजी जीवन पर भी बुरा असर पड़ने लगता है ।घरेलू समस्याएं आपका ध्यान भटकाती है और आपकी ऊर्जा को खत्म कर देती है।कोई भी काम आप अच्छी तरह से नही कर पाते है और आप हर समय उस घरेलू समस्या के बारे में ही सोचते रहते हैं।
घरेलू समस्या का सबसे सीधा असर हमारे दिमाग के अवचेतन मन पर पड़ता है।इस स्थिती में इंसान का विकाश पूरी तरह से थम सी जाती है ।अतः आप चाहते हैं कि आपका जीवन सफल हो ,आपका पसंदीदा लक्ष्य हासिल हो तो सबसे पहले घरेलू कलह से बचिये ,अगर परिवार के लोगों में आपसी मतभेद है तो उसे शांतिपूर्वक हल कीजिये एवं जीवन में हमेशा मुस्कुराते रहिये क्योंकि जीवन न मिलेगी दोबारा।
धन्यवाद
धीरज वाणी
Comments
Post a Comment