सामाजिक कविता

% जरा सा जिंदगी में व्यवधान बहूत है %

% तमाशा देखने को यंहा इन्शान बहूत है %

% कोई भी ठीक नही रास्ता बताता यंहा %

% अजीब से इस शहर में नादान बहूत है %

% न करना भरोसा यंहा भूल कर भी किसी पर %

% यंहा हर गली में यारों, बेईमान बहूत है %

% दौड़ते फिरते है न जाने क्या पाने को %

% लगे रहते है जुगाड़ में ,परेसान बहूत है %

% खुद ही हम बनाते है जिंदगी को पेचीदा %

% वरना जीने के नुस्खे तो आसान बहूत है %

                       धन्यवाद
                    धीरज वाणी

Comments

Popular posts from this blog

एक सन्त और एक दुष्ट बिच्छू की प्रेरणादायक छोटी कहानी

आखिर क्यों? क्या हम अपने ही लोगों का खून बहाकर ,इतिहास को दुहराना चाहते हैं

काम को आसान कैसे बनाये। काम के बोझ से छुटकारा कैसे पाएं। काम मे मौज कैसे करे