आपके द्वारा बोले गए एक शब्द आपके पूरे जीवन को बर्बाद कर सकता है
अगर आप किसी अपने के द्वारा किए गये गलती से परेशान रहते हैं और कोई ऐसी बात है जो बार-बार आपको परेशान करती है। आप चाहते हैं कि उसे अपनी गलती का एहसास दिलाएं तो आप अपने लिए नरक का द्वार खोल रहे हैं गलती बताने पर वह आपसे कभी सहमत नहीं होगा क्योंकि आपने उसकी बुद्धिमानी, गर्व और आत्म सम्मान पर सीधे चोट की है। इससे होगा यह कि वह सीधे पलट कर आप पर वार करेगा लेकिन अपनी सोच को कभी नहीं बदलेगा। दूसरे शब्दों में आप सामने वाले को यह बता रहे हैं कि मैं तुमसे ज्यादा स्मार्ट हूं ,यह एक चुनौती है इससे विरोध उत्पन्न होगा और सुनने वाला आपको कुछ कहने से पहले ही आप से लड़ने के लिए तैयार हो जाएगा । वह कभी भी अपनी गलती को स्वीकार नहीं करेगा बल्कि उल्टे ही आप को भला बुरा सुनने को मिलेगा, क्योंकि इस प्रकार की सोच वाले व्यक्ति बहुत ही बुरे होते हैं और उन्हें कभी भी अपनी गलती पर पछतावा नहीं होता है।
अच्छे से अच्छे परिस्थितियों में भी बुरे लोगों की सोच या उनकी विचारधारा को बदलना बहुत ही मुश्किल काम है, फिर इसे और मुश्किल क्यों बनाया जाये ??? अगर आप कुछ साबित करने के लिए जा रहे हैं, तो किसी को भी इसका पता न चलने दें । इसे अपनी चतुराई और बुद्धि से इस प्रकार करें कि किसी को यह महसूस ना हो कि आप ऐसा कर रहे हैं, इस विचार को एलेग्जेंडर पोप ने बहुत ही बढ़िया संक्षेप में इस प्रकार बताया था " लोगों को कोई बात इस तरह सिखानी चाहिए कि उन्हें यह पता ही न चले कि उन्हें कुछ सिखाया जा रहा है।"
धन्यवाद
धीरज वाणी
Comments
Post a Comment