सफल होने के कुछ अनसुने सुझाव
# अपने प्रमुख लक्ष्य के बारे में अपनी वर्तमान स्थिति की जांच करें कि आप इस समय कहां हैं और कहां पहुंचना चाहते हैं
# अपनी जिंदगी की हर क्षेत्र में शून्य आधारित सोच को लागू करें , आप आज ऐसा क्या कर रहे हैं जिसे आप वर्तमान बुद्धि के आधार पर दोबारा नहीं करना चाहेंगे ?
# अपने जीवन का पूरा विश्लेषण करें आप आज कितना कमा रहे हैं और आगे आने वाले दिनों में आप कितना कमाना चाहते हैं ?
# अपना और अपना काम के बारे में एकांत में सोचे अच्छी तरह से ,आप कंहा अच्छे है और कंहा सुधार की जरूरत है?
# एकदम सही सही तय तय करें कि आप हर घंटे कितना कमाते हैं और आगे आने वाले दिनों में आप कितना कमाना चाहते हैं और इसके लिए आपको हर घंटे क्या-क्या करना होगा?
# कभी एकांत में खुद से सवाल पूछें की वास्तव में आप क्या बनना चाहते ? उसके लिये आपको क्या क्या करना होगा ?? और आप अभी क्या कर रहे है ???
ये तीन सवाल अपने आप से हर व्यक्ति को अवश्य पूछनी चाहिय
.....................................................................
Note :- जन्म भेड़ -बकरियों की भी होती है
धन्यवाद
धीरज वाणी
Comments
Post a Comment